Tuesday, February 4, 2020

अतिक्रमण पर गरजी जेसीबी पालिका प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददात, रामपुर-शहर के गुइया तालाब स्थित अतिक्रमण पर सोमवार दोपहर पालिका की जेसीबी गरजी और चार दुकानें ध्वस्त कर दी गईं। बाकी दुकादारों को दो दिन का अल्टीमेटम दे दिया गया है। शहर में जगह-जगह अतिक्रमण होने से शहर जाम के झाम से जूझ रहा है।शहर के गुइया तालाब पर किले की दीवार के नीचे लोगों ने रातों-रात दुकानों का निर्माण कर लिया। जिससे महिला डिग्री कालेज, राजकीय खुर्शीद इंटर कालेज, राजकीय कन्या इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज जोकि, सभी कालेज किले के भीतर स्थित हैं। इन कालेजों की छुट्टी होने पर किला पूर्वी गेट, गुइया तालाब अतिक्रमण के चलते जाम की चपेट में आ जाता है। परीक्षा के दौरान छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सोमवार दोपहर करीब दो बजे पालिका की टीम जेसीबी लेकर गुइया तालाब पहुंची। और चार दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। गुइया तालाब से किला पूर्वी गेट तक लोगों ने अतिक्रमण कर दुकानें बना ली हैं। पालिका अधिकारियों ने दुकानदारों को दो दिन का अल्टीमेटम दिया है।यदि दो दिन के भीतर अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को नहीं हटाया गया तो जेसीबी से अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को ध्वस्त कर दिया जाएगा। पालिका की टीम में एसडीएम सदर प्रेम प्रकाश तिवारी, अधिशासी अधिकारी पालिका डा. इन्दु शेखर मिश्र, मुख्य खाद्य एवं सफाई निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा, संपत्ति अधिकारी गणेश प्रसाद गौतम समेत पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा।

 

No comments:

Post a Comment