Monday, February 17, 2020

 अश्लील फोटो व वीडियो बेचने वाला 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, उसके कब्जे से 01 लैपटॉप व चार्जिंग लीड बरामद।

पुलिस अधीक्षक अमेठी डा0 ख्याति गर्ग के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री दयाराम के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी अमेठी श्री पीयूषकान्त राय के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 16.02.2020 को उ0नि0 तरुण कुमार पटेल मय हमराह पैदल गश्त, देखभाल क्षेत्र व शान्ति व्यवस्था ककवा रेलवे क्रासिंग पर मौजूद थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि बीआरओ ऑफिस के पास एक व्यक्ति मोबाइल की दुकान में अश्लील साहित्य बेचता है व अश्लील वीडियो (PORN VIDEO) डाउनलोड करके कम्प्यूटर में अपने स्टॉक में रखता है तथा नाबालिक बच्चों को बेचता है । उक्त सूचना पर मुखबिर के बताए हुए स्थान पर जाकर एक व्यक्ति को समय 09:55 बजे रात्रि में पकड़ लिया गया । पूछने पर अपना नाम चांदबाबू बताया । अभियुक्त के कब्जे से 01 लैपटॉप बरामद हुआ । पूछने पर बताया कि इस लैपटॉप में अश्लील व आपत्तिजनक फोटो व वीडियो रखता हूँ और ग्राहकों के पेन ड्राइव व मोबाइलों में डाउनलोड करके देता हूँ । लैपटॉप में लोकल डिस्क-2 में Hindi X, NEW FOLDER नाम की फाइल से अश्लील फोटो व वीडियो पाये गये । अभियुक्त के इस कृत्य इलेक्ट्रानिक रूप में कामोत्तेजक सामग्री प्रकाशित करनेस कामुकता व्यक्त करने आचरण अंतवलित, अश्लील साहित्य बेचने, छोटे बच्चों को अश्लील वीडियो डाउनलोड कर देने के जुर्म के अवगत कराते हुए थाना अमेठी द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

 

 

No comments:

Post a Comment