Friday, February 7, 2020

अफसरों ने शिशु सदन में मनाया बच्चों का जन्मदिन


दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-शिशु सदन में शिवा और मानवी का जिला प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में धूमधाम के साथ जन्मदिन मनाया गया। जन्मदिन के दौरान जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम भरत तिवारी एवं नगर मजिस्ट्रेट सर्वेश कुमार गुप्ता सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में शिवा और मानवी ने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। जिला प्रोबेशन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा बच्चों के उत्साहवर्धन एवं उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए यह नई पहल शुरू की गई है ताकि उन्हें परिवार जैसा माहौल प्रदान करने में कोई कमी न रहे। इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर पीपी तिवारी, उपजिलाधिकारी बिलासपुर राजेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी चंद्रगुप्त सागर, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी नरेंद्र बल्लभ भारद्वाज सहित अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment