Thursday, February 6, 2020

अन्ना जानवरों से परेशान अन्नदाता सर्द मौसम में रात में करते है फसल की रखवाली



                    
सुरसा /हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स)सुरसा विकास खंड में इन दिनों अन्ना जानवरों से फसलें बचाना किसानों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं जिस कारण किसान फसलों की रखवाली के लिए खेतों के किनारे झुंड बनाकर रतजगा करने को मजबूर है इतना सब कुछ करने के बाद भी उनकी फसलें सुरक्षित नहीं है जरा सी चूक में खेत के खेत उजड रहे हैं ।।   किसानों में प्रमुख रूप से लालाराम संतराम  प्यारे लाल रामकुमार राकेश मनोहर कमलेश आदि बताते हैं की फसल बोने के बाद खाद पानी आदि की व्यवस्था करके फसल में अच्छी पैदावार होने का अनुमान लगा रहें हैं लेकिन अन्ना जानवरों ने दिन रात का चैन छीन रखा है हम सभी ने अन्ना जानवरों से फसलों को बचाने के तमाम प्रयास किये लेकिन वह सब ना काफी हैं जो भी किसान फसलों को बचाने में जरा सी भी चूक कर देता हैं तो झुंड के झुंड ही साथ म़े खेतों में घुस जाते हैं और कुछ ही समय म़ें खेत को वीरान कर देतें है अब जब कोई उपाय कारगर ना हुआ तो किसानों ने खेत में जाकर झुंड बनाकर रतजगा करने को मजबूर हो रहें हालांकि क्षेत्र के निंबाहरा और अर्शफाबाद में गौशाला बनी लेकिन उनसे भी कुछ फायदा नहीं मिला छुट्टा जानवरों की संख्या कम नहीं हुई चाहे मार्ग किनारे हो या खेत में जहां भी नजर डालों झुंड के झुंड घुंमते देखे जा सकते हैं.


 

 



 

No comments:

Post a Comment