Thursday, February 6, 2020

अधूरे पड़े लालपुर पुल का निर्माण शीघ्र करवाया जायेः- मुस्तफा हुसैन

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-सहकारी समिति के चैयरमेन एवं पूर्व मन्त्री हाजी निसार हुसैन के पुत्र मुस्तफा हुसैन ने मुख्यमन्त्री से कोसी नदी पर कई वर्ष से अधूरे पड़े लालपुर पुल को बनवाये जाने की मांग की है।मुस्तफा हुसैन ने मुख्यमन्त्री को पत्र लिखकर अवगत कराते हुये कहा है कि रामपुर-टाण्डा मार्ग पर कोसी नदी पर लालपुर पुल पर लगभग 36 प्रतिशत कार्य पूर्ण होने के बाद निर्माण कार्य को बीच में ही धनाभाव के कारण रोक दिया गया है। जिसके निर्माण हेतु पूर्व सांसद मा0 जयाप्रदा द्वारा भी कई बार शासन को अवगत कराया है। पुराने पुल को राजनैतिक दबाब के चलते अधिकारियो द्वारा नियमविरूद्व तरीके से तोड़ दिया गया। लालपुर पुल के अधूरे निर्माण से क्षेत्र के किसानो और व्यापारियों के लिए रामपुर मुख्यालय तक आवागमन में बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। टांडा की ओर से आने वाले लोगो को पहले प्राईवेट बस से लालपुर तक आना होता है और फिर पैदल पुल को पार करते हैं और फिर पुल पार दूसरी प्राईवेट बस को पकड़ कर रामपुर मुख्यालय आते है। लालपुर पुल ना बनने से टाण्डा समेत दर्जनो गाॅवो का विकास भी बाधित हो रहा है।ज्ञापन में गुलफाम पाशा, अनीस अहमद, मोहम्मद इलियास, अब्दुल रऊफ, युसूफ अंसारी, महबूब अली, मोहम्मद ताहिर, महफूज अली, असगर अली, मेराज अहमद, शबनूर पाशा, विनोद कुमार, राजेश शर्मा, मोहम्मद इस्माइल, शाकिर अली, अनवर हुसैन, अयूब,  हरि सिंह, तुलाराम आदि के हस्ताक्षर हैं।

No comments:

Post a Comment