कानपुर नगर, एक ओर जहां कानपुर बार एसोसिएषन के वर्ष 2020 के चुनाव की तैयारियों को अमलीजामा पहनाया जा रहा
है वहीं एसो0 के महामंत्री पद के प्रत्याशी राकेश कुमार तिवारी द्वारा फ्रंटफट पर बैटिंग करने से उनके विरोधयिों के हौसले पस्त
पड गये है। महामंत्री नद के चुनाव को लेकर हूलांगज स्थित प्रभु पैलेस में भव्यवुनावी जनसभा में सभी अधिवक्ताओंने महामंत्री पद के प्रत्याशी राकेश कुमार तिवारी को प्रत्यक्ष रूप सेबार एसो0 के आगामी महामंत्री बनाने का संकल्प लिया।
जनसभा में राकेश तिवारी सब पर भारके के नारे के बीच राकेश कुमार तिवारी को फूल मालाओं से लाद दिया गया।
राकेश तिवारी ने कहा कि चुनाव की तैयारियां जोरों पर है और रही बात चुनाव में हार व जीत की तो मै सोंचता हूं कि कानपुर
बार एसो0 अधिवक्ताओं का एक परिवार हे। किसी को भी आपस में भेदभारव नही रखना चाहिये और बल्कि जीत व हार केा दरकिनार कर आपस में प्रेम स्नेह और सौहार्द बनाये रखना चाहिये। साथियों आप सभी ने जो जिम्मेदारी सौंपने का फैसला लिया है उस पर मै।
सदैव खरा अतनरने की पूरी कोशिश करूंगा और हमेशा अधिवक्ता हित में कार्य करूंगा। कहा महामंत्री बनने के बाद अधिवक्ता हित में कार्य करना व उनके अधिकार के लिए निरन्त प्रयासरत रहना मेरी प्राथमिकता रहेगी। जनसभा का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता अविनाशंचन्द्र बाजपेयी ने किया तथा उपेन्द्र भदौरिया, पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार द्विवेदी, एडवोकेट धर्मेन्द्र कश्यप, संगम साहू, कुलदीप तिवारी, पूर्व विधायक प्रत्याशी कुलदीप आनंद बाबा, ऋषभ अवस्थी, रामजी तिवारी, स्वतंत्र जायसवाल सहित अन्य अधिवक्तगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment