Tuesday, February 18, 2020

 आखिर कब हटेंगे शहर से चट्टे

 टाइम लाइन बीतने के बाद भी चट्टो का नही हो सकता स्थानान्तरण
कानपुर नगर, पूरे शहर में गंदगी के कारणों में एक प्रमुख कारण बन चुके नगर के अन्दरूनी इलाको के चट्टो को जिलाधिकारी कि निर्देश के बावजूद अभी तक शहर से बाहर नही किया जा सका है। बीती 6 फरवरी को एक बैठक के दौरान जिलाधिकारी  
ब्रम्हदेव राम तिवारी ने डेयरी एसोसिएशन के सदस्यों से वार्ता के दौरान निर्देश दिये थे कि शहर के 192 चट्टो को शहर से बाहर
किया जाये और इसके लिए जिला प्रशासन, नगर निगम, केडीए, पुलिसव पीएसी की टीमो को एक साथ मिलकर अभियान  लाने  के निर्देश भी दिये थे लेकिन टाइम लाइन बीतने के बाद अभी तक चट्टे कानपुर शहर सीमा से बाहर नही किये जा सके है।
                    बतातें चले कि कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा शहर के चट्टो को शफ्ट करने के लिए कठुआ गांव, कुलगांव तथा गंभीरपुर को चुना गया था और यहां की पांच से 10 हेक्टयर भूमि चयनित की गयी थी और यहीं पर 192 चट्टो को शिफ्ट होना था लेकिन अभी तक इस ओर कोई ठोस कार्यवाही नही की जा सकी है। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा था कि यदि कोई चट्टा संचालक इस सम्बन्ध में अवरोध उत्पन्न करता है या मना करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाये। शहर में मौजूदा समय में हजारो चट्टो को संचालन हो रहा है। कोई ऐसा क्षेत्र नही है जहां चट्टो का संचालन न किया जा रहा है। ऐसे में चट्टो से निकलने वाला गोबर लगातार नालियों को चोंक कर रहा है वहीं चट्टा संचालक दूध दुहने के बाद जानवरो को छोड देते है ऐसे में सडकों पर
आवारा जानवर भी समस्या बन चुके है। फिलहाल अभी जिलाधिकारी के निर्देश के परिपेक्ष्य में 192 चट्टो का चिन्हित स्थान पर
स्थानान्तरण नही किया जा सका है।


No comments:

Post a Comment