Wednesday, February 5, 2020

आज कमलनाथ सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाया है। शिक्षा में शिक्षकों दी एक नई ऊर्जा प्रदेश सचिव कांग्रेस गौरव शर्मा




शिवपुरी - किसान कांग्रेस  के प्रदेश सचिव गौरव शर्मा बामौर द्वारा बताया जा रहा है कि कभी नहीं हुए थे प्रदेश में ऐसे कार्य बीती हुई पूर्व की शासन में भी नहीं किए थे ऐसे कार्य जो आज ऐतिहासिक फैसला ले रही है तुम्हारी कमलनाथ सरकार जो की हपते में 1 दिन शनिवार को शिक्षा केंद्रों पर बच्चों को संविधान का भी ज्ञान कराया जाएगा। यह हमारी कमलनाथ सरकार ने एक प्रदेश के लिए बहुत बड़ी सौगात दी है। प्रदेश सचिव गौरव शर्मा बामौर शिवपुरी द्वारा बताया जा रहा है कि आज जो हमारी कमलनाथ सरकार विकास एवं प्रकृति के कार्य जो कर रही है जो पूर्व की शासन में कुछ भी देखने को नहीं मिलते थे। पूर्व की शासन शिवराज सिंह जी के शासनकाल में केवल भ्रष्टाचार में लिप्त व्यक्ति थे शर्मा द्वारा बताया जा रहा है कि अगर शिवराज जी के शासनकाल में जो भ्रष्टाचार हुए हैं। मैं आपके समक्ष रखता हूं पूर्व की शासन शिवराज सिंह जी के समय पर आज शिवपुरी जिले के बदरवास तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बामौर में। सैकड़ों क्रेशर चल रही है जो कि हमारे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जी के समय पर गरीबों को पट्टे दिए थे। उन गरीबों की रोजी-रोटी छीन कर क्रेशर दबंगों ने क्रैशर संचालित कर दी हैं शर्मा द्वारा बताया जा रहा है कि क्रेशर संचालक पूरी की पूरी भारतीय जनता पार्टी के हैं और पूरी उनकी सांठगांठ मिली हुई है। इस पर हमारी कमलनाथ सरकार एक्शन अवश्य लियगी प्रदेश सचिव शर्मा द्वारा बताया जा रहा है कि जो हमारे कमलनाथ जी के कार्यकाल में जो विकास धरातल पर देखने को मिला है जो साहित पूर्व की शासन में देखने को नहीं मिलता था और आने वाला समय मैं मध्यप्रदेश तरक्की पर विजय पथ पर होगा जो अभी किसी ने कल्पना की होगी। प्रदेश सचिव किसान कांग्रेस गौरव शर्मा द्वारा कहा गया है कि मुझे सीएम साहब कमलनाथ जी पर गर्व है मैं उनके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं।


 

 



 

No comments:

Post a Comment