उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में CAA के समर्थन में हिन्दू युवा वाहिनी जिला महामंत्री दीप्तांशु निगम की अगुवाई में सैकड़ो कार्यकर्ताओं व समस्त समुदाय के लोगो के साथ नगर के प्रत्येक वार्डो में कार्यकर्ताओं और हिन्दू जनमानस से मिलकर कर्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई । बैठक को सम्बोधित करते हुए हिन्दू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री दीप्तांशु निगम ने कहा किCAA से किसी भी व्यक्ति या धर्म या समुदाय का अधिकार नही छीना जा रहा है फिर भी समाज मे मुस्लिम समुदाय द्वारा भृम की स्थिति और अव्यवस्था फफैलाई जा रही है । मस्जिदों से राष्ट्र और धर्म विरोधी बाते की जा रही है । यही नही दिल्ली में शाहीनबाग़ के धरने को राजनीती का खेल बताते हुए अनावश्यक बातों पर ध्यान न देने की भी अपील की । बैठक समाप्त करने के बाद वार्डो में जनसंपर्क के तहत लोगो से मुलाकात की ।जिसमे राशन कार्ड आवास और साफ सफाई केबारे में भी जानकारी ली ।इसमौके पर वार्डो में भारी भीड़ थी लोगो मे उत्साह था ।
जनसम्पर्क में नगर प्रभारी धर्मराज सिंह नगर संयोजक अजय राजपूत महामंत्री मुकेश राजपूत ।उपाध्यक्ष राहुल सोनी शिवम विनोद सागर मिलन समेत काफी सारे लोग उपास्थित रहे
No comments:
Post a Comment