Tuesday, February 18, 2020

20 लाख रुपये से अधिक के बैनामे पर ज्यादा और छोटे बैनामे पर देनी होगी कम धनराशि



हरदोई । (अयोध्या टाइम्स)शासन द्वारा रजिस्ट्रेशन शुल्क एक फीसद किए जाने से छोटे-छोटे बैनामे कराने वालों को राहत मिलेगी। वहीं बड़े पैमाने पर भूमि की खरीद फरोख्त करने वालों की जेब ढीली होगी अब उन्हें 20 लाख रुपये से अधिक के बैनामे कराने पर अधिक धनराशि चुकानी होगी पहले रजिस्ट्रेशन शुल्क की अधिकतम सीमा 20 हजार थी हालांकि अफसरों का मानना है कि इससे जनपद में राजस्व में बढ़ोतरी की उम्मीद कम है यहां पर 20 लाख से कम के बैनामे अधिक होते हैं शासन ने बैनामे की रजिस्ट्री कराने के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क में कटौती की है साथ ही रजिस्ट्रेशन शुल्क की अधिकतम सीमा 20 हजार को समाप्त कर दिया गया है इससे भूमि की रजिस्ट्री कराने वालों को अब दो फीसद के स्थान पर एक फीसद रजिस्ट्रेशन शुल्क चुकाना होगा हालांकि रजिस्ट्रेशन शुल्क की अधिकतम सीमा समाप्त होने से बड़े बैनामे कराने वालों को अधिक शुल्क चुकाना पड़ेगा रजिस्ट्री कार्यालय से मिले आंकड़ों के अनुसार इस वित्तीय वर्ष में अब तक 25 हजार बैनामे हुए हैं जिसमें इकरार नामा, दान पत्र, तबादला नामा आदि शामिल है जनपद को अब तक 99.33 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है यह है स्थिति बैनामा - 22,000 इकरारनामा - 3,000 सहायक महानिरीक्षक निबंधन शशिभानु मिश्रा, ने बताया कि रजिस्ट्री कराने वालों से दो फीसद के स्थान पर एक फीसद रजिस्ट्रेशन शुल्क लिया जाएगा अधिकतम सीमा 20 हजार रुपये हटा दी गई है, जिससे बड़े बैनामे करने वालों को अधिक रजिस्ट्रेशन शुल्क अधिक चुकाना होगा इससे विभाग के राजस्व में बढ़ोतरी के आसार कम हैं क्योंकि यहां पर 20 लाख रुपये से कम के बैनामे अधिक हो रहे हैं।


 

 



 

No comments:

Post a Comment