Saturday, February 1, 2020

 17 जोडे थामेंगे एक-दूसरे का हाथ, बनेंगे जीवन साथी

 कानपुर प्रजापति सभा द्वारा भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन
कानपुर नगर, कानपुर प्रजापति सभा द्वारा 6वां सामूहिक विवाह समारोह रविवार को बर्रा बाईपास स्थित दिव्यांशी गार्डेन में आयोजन किया जायेगा।
इस विवार समारोह में 17 जोडे एक-दूसरे का हाथ थाम जीवन भर के लिए साथी बनेगे। सामूहिक विवाह का उददेश्य समाज में फैली कुरीतियांे और समाज के निम्नवर्ग के परिवारो की मदद के साथ समाज की बेटियो के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वाहन करना है। यह बात एक वार्ता के दौरान कानपुर प्रजापति समाज के संरक्षक विनोद प्रजापति ने कही।
               उन्होने बताया कि समाज के वरिष्ठ लोगो का दायित्व है कि वह समाज को संगठित करे, उनके लिए भलाई का काम करे और यह  सामूहिक विवाह भी उसी का एक हिस्सा है, जिसमें हम लोग निर्धन, असहाय परिवारो की बेटियों की शादी पूरी रीति-रिवाज के साथ कराते है। बताया कि  यह 6वां सामूहिक विवाह आयोजन है, जिसमें समाज के सभी समाज प्रेमियों का सहयोग रहता है और इससे समाज की एकता और एक संगठित समाज का भी संदेश जाता है। कहा कि यह वैवाहिक कार्यक्रम रविवार दीप प्रज्जवलन के साथ आरम्भ होगा, जिसके बाद स्वलपाहार, बारात प्रस्थान होगी। एक बजे बारात का आगमन व स्वागत होगा, उसके उपरान्त प्रीतिभोज व शाम साढे चार बजे विदाई समारोह सम्पन्न होगा। हमारा उददेश है कि दहेज रूपी कुरीति से समाज को  दूर किया जाये साथ ही समाज के वरिष्ठ लोगो को सम्मानित किया जायेगा। बताया इस समारोह में उन्नाव कानपुर, हमीरपुर, कन्नौज से भी बेटिया हैै। कार्यक्रम  में राज्यसभा संासद सुखराम सिंह यादव, पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया व कई अन्य नेतागण नव विवाहित जोडो को आर्शीवाद देने के लिए उपस्थित होंगे।




 



No comments:

Post a Comment