Friday, February 7, 2020

105 लीटर कच्ची शराब व 600 किलो लहन बरामद,मुकदमा दर्ज





हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)जिलाधिकारी हरदोई के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर के नेतृत्व में चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को थाना कछौना के ग्राम सुठेना, प्रतापपुर,पहाँवा तथा लोनीखेरा तथा थाना अतरौली के ग्राम निबहा में आबकारी टीम की दबिश दी गई। दबिश के दौरान 105 लीटर कच्ची शराब और 600 किग्रा लहन बरामद किया गया। शराब एवं उपकरणों को कब्जे में लेकर लहन को मौके पे नष्ट किया गया एवं कुल 5 अभियोग आबकारी अधिनियम की धारा 60,60(2) के तहत पंजीकृत किये गये।
       इस अवसर पर टीम में आबकारी निरीक्षक संडीला दिलीप वर्मा, प्रधान आबकारी सिपाही राम प्रकाश, जितेंद्र  गुप्ता, आबकारी सिपाही राजेश वर्मा व पंकज शामिल रहे।


 

 



 



No comments:

Post a Comment