कानपुर नगर, बिल्हौर में एक तालाब में बुजुर्ग का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी और मौके पर सैकडो ग्रामीण एकत्र हो गये। वहीं
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पडताल शुरू करते हुए वृद्धा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना बिल्हौर क्षेत्र के उत्तरीपूरा की रहने वाली 65 वर्षीय वृद्धा का शव एक ताबाल में मिला। शनिवार की
सुबह तब गांव की महिलाओं ने शव को पानी में उतराते देखा तो शोर मचाया, जिसके बाद सभी ग्रामीण वहां एकत्र हो गये। सूचना पाकर मौके पर
पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया तथा ग्रामीणो से पूंछतांछ की। मृतका का नाम विमला बताया गया। वहीं विमला के देवर ने बताया
कि मृतका के बडे भाई की मौत पहले हो चुकी है तथा विमला के कोई संतान नही है तथा विमला की देखभाल उसके परिवार के लोग ही करते है। बताया
गया कि गांव के पास ही कुछ दिनो से भागवत चल रही है और विमला भी भागवत सुनने गयी थी। वहीं आंशका व्यक्त की कि गांव में मौजूद एक सांड ने
उन्हे धक्का मारकर तालाब में गिरा दिया होगा जिससे उनकी मौत हो गयी। बताया सांड पुलिस को भी कई बार दौडा चुका है लेकन पुलिस या नगर निगम
द्वारा उस सांड को आज तक पकडने का कोई प्रयास नही किया गया। वहीं पुलिस का कहना है कि महिला की मौत की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के
बाद हो सकेगी।
No comments:
Post a Comment