बलरामपुर। अपर आयुक्त देवीपाटन मण्डल राकेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश के निर्देश के अनुपालन में अर्हता तिथि 01.01.2020 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों से बूथ लेविल एजेन्ट्स नियुक्ति कराये जाने संबन्धी बैठक की गयी। उन्होंने कहा कि बैठक में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों से आग्रह किया कि निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद के अवस्थित चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त मतदेय स्थलों पर बूथ लेविल एजेन्ट की नियुक्ति कर एक प्रति जिला निर्वाचन कार्यालय तथा एक प्रति संबन्धित तहसील के उप जिलाधिकारी को उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 16 दिसम्बर, 2019 को किया जायेगा, दावें व आपत्तियों हेतु प्रारूप-6, 6क, 7, 8, 8क फार्म 22 जनवरी तक जमा कर सकते है और अन्तिम प्रकाशन तिथि 14 फरवरी, 2020 को होगा।
उन्होंने कहा कि जिन नागरिकों की आयु 01 जनवरी, 2020 तक 18 वर्ष होने वाली है या उससे अधिक हो गयी है और वे मतदाता नहीं बने है, तो वे फार्म-6 पर अपना आवेदन पत्र(पासपोर्ट साइज के रंगीन फोटोग्राफ, निवास, पते से संबन्धित साक्ष्य व जन्म तिथि प्रमाण पत्र की छायाप्रति) भरकर संबन्धित तहसील के उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, मतदाता पंजीकरण केन्द्र, अपने से संबन्धित मतदेय स्थल अथवा बूथ लेविल अधिकारी, पदाभिहित स्थलों तथा निर्वाचन केन्द्र में जमा कर सकते है। मतदान केन्द्र पर बूथ लेविल अधिकारियों द्वारा दावे/आपत्ति प्राप्त की जायेगी।
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों से प्रत्येक मतदेय स्थल पर बी0एल0ए0 की नियुक्ति करने अपेक्षा की गई है। भारत निर्वाचन आयोग का उद्देश्य है कि समस्त अर्ह नागरिक निर्वाचक नामावली में पंजीकृत हो एवं निर्वाचक नामावली में दर्ज नाम, पता, आयु एवं अन्य प्रविष्टियों में विद्यमान त्रुटियों को दूर कराने, पुनरीक्षण कार्य में राजनैतिक दलों से विशेष सहयोग की अपेक्षा की गयी है। उन्होंने कहा कि सभी राजनैतिक दल अपने बूथ लेविल एजेन्ट के माध्यम से अर्ह मतदाताओं के नाम अंकित कराने, शुद्ध कराने, अपमार्जित कराने हेतु फार्म भरवाने में पदाभिहित अधिकारी/बूथ लेबिल अधिकारियों का सहयोग करें। साथ ही पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने हेतु जागरूकता लायी जाए और फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली को शुद्ध एवं स्वच्छ बनाये जाने में पूर्ण सहयोग करें। अपर आयुक्त द्वारा तहसीलों से आये बीएलओ को मतदाता सूची कार्य लगन के साथ करने का निर्देश दिया गया। नये मतदाताओं का फार्म सत्यापन कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
बैठक में एसडीएम बलरामपुर सदर नागेन्द्र नाथ यादव, एसडीएम तुलसीपुर विनोद कुमार, एसडीएम उतरौला अरुण कुमार गौड़, अपर एसडीएम नवीन कुमार, अपर एसडीएम अलंकार अग्निहोत्री, भाजपा नगर अध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी, श्याम किशोर गौतम जिला अध्यक्षत बीएसपी, नन्कुनअली बीएसपी, मो0 इकबाल जावेद जिला महा सचिव सपा, हाजीनब्बन खां जिला सचिव भाकपा, मुन्नालाल वरिष्ठ सहायक, मोहीद अहमद प्रधान सहायक व अन्य लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment