Sunday, January 19, 2020

विपुल चैरिटी ट्रस्ट के द्वारा लगाया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर 

मशहूर सर्जन डा,राजेश गौतम,डायरेक्टर(शुभांगी हॉस्पिटल)की उपस्थिति मे हुईं  मरीजों की जांच व दवा वितरण



सुलतानपुर शुक्रवार को  विपुल चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से चौकिया प्राथमिक विद्यालय में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर व दवा वितरण कैम्प का आयोजन किया गया । चिकित्सा शिविर में जिले के मशहूर सर्जन डॉ राजेश गौतम की उपस्थिति में मरीजों की जांच व दवा का वितरण किया गया ।बता दे कि पूर्व में भी विपुल चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा समाज में गरीबों,असहायहों व आर्थिक रूप से कमजोरो के लिए ऐसे शिविरों के माध्यम से समाजिक कार्यों को किया जाता रहा हैं ।डा,राजेश गौतम ,,सर्जन,,नें इस तरह के आयोजन की सराहना करते हुए कहाकि समाज में अभी भी ऐसे बहुत से भाई,बहन हैं ।जो धन के अभाव में बेहतर ईलाज से वंचित रहतें हैं ।ऐसे लोगों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर बहुत उपयोगी साबित हो रहा हैं ।डा,गौतम ने कहा की शुभांगी हास्पिटल और विपुल चैरिटेबल ट्रस्ट मिलकर ऐसे नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर गरीब,बेसहारा व आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों का निशुल्क ईलाज करतें रहेंगे ।आज शिविर में सैकड़ों मरीजों की जांच तथा दवा वितरण का कार्य किया गया ।शिविर में मुख्य रूप से डॉ भीम रतन दंत रोग विशेषज्ञ ,डॉक्टर सुभाष गौतम पैथोलॉजी, डॉ शिवकुमार फार्मेसी ,डॉ चंद्रकीर्त भीम , इस्माइल अहमद ,राहुल ,अरशद  ने दवा वितरण में सहयोग किया ।शिविर में ग्राम चौकिया के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यपक श्री राम हुकुम आंगनवाड़ी कार्यकत्री श्रीमती मीरा देवी , डॉ विजय, जीतपाल व पिंटू बाबा आदि का सहयोग रहा ।


No comments:

Post a Comment