Friday, January 10, 2020

वर्ष 2019 में यातायात नियमों का क्रियान्वयन कराने में जनपद वाराणसी पुलिस ने पूरे प्रदेश में पाया तृतीय स्थान

 


महानगर वाराणसी पुलिस यातायात नियमों का क्रियान्वयन कराने की दिशा में बहुत ही तेजी से अग्रसर।


     महानगर वाराणसी में सुगम यातायात संचालन कराने एवं यातायात नियमों का क्रियान्वयन कराये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, वाराणसी महोदय द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश पर पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में एवं क्षेत्राधिकारी यातायात के पर्यवेक्षण में महानगर वाराणसी में नियुक्त समस्त यातायात निरीक्षक, यातायात उ0नि0, थीटा, मु0आ0 यातायात, यातायात सचल दस्ता, यातायात फैण्टम मोबाइल दस्ता सहित समस्त यातायात कर्मियों द्वारा अथक परिश्रम किया गया, जिसके फलस्वरूप जनपद वाराणसी पुलिस सम्पूर्ण प्रदेश में यातायात नियमों का क्रियान्वयन कराने में तृतीय स्थान प्राप्त किया। जनपद वाराणसी से मात्र जनपद गौतमबुद्ध नगर एवं जनपद लखनऊ ही क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे।


    प्रेस/मीडिया के माध्यम से मैं पुलिस अधीक्षक यातायात वाराणसी आम जनमानस से अपेक्षा करता हूॅं कि 02 पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं 04 पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट सुरक्षा के दृष्टिकोण से अवश्य धारण करें। समस्त वाहन चालक आटोमैटिक कैमरे की नजर में हैं। वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित चलें।


No comments:

Post a Comment