खबर यूपी के अमेठी से है जहां प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर एसपी डॉ ख्याति गर्ग ने नवीन बीट प्रणाली व्यवस्था कि शुरुआत की गई।
जिसके क्रम में अमेठी के थाना गौरीगंज को पायलट प्रोजेक्ट के अन्तर्गत नवीन बीट व्यवस्था प्रणाली लागू करने हेतु चुना गया। नवीन बीट व्यवस्था प्रणाली लागू होने से पूर्व थाना गौरीगंज में कुल 05 हल्का 38 बीट थे । वर्तमान में नवीन बीट व्यवस्था प्रणाली के तहत थाना गौरीगंज को कुल 06 हल्का व 43 बीट में विभाजित किया गया है । प्रत्येक बीट औसतन 02-03 ग्रामों का है ।
एसपी ने बताया कि इस बीट व्यवस्था प्रणाली में महिला उ0नि0/हे0का0/का0 को भी हल्का एवं बीट दिया गया है । इस प्रकार कुल 07 महिला पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को भी इस हल्का एवं बीट प्रणाली व्यवस्था में शामिल किया गया है । इस व्यवस्था के अन्तर्गत प्रत्येक हल्का इन्चार्ज को वायरलेस सेट व शस्त्र उपल्ब्ध करा दिया गया है तथा सरकारी मोटर साइकिल व सीयूजी नंबर भी उपलब्ध कराया जायेगा । प्रत्येक हल्का के हल्का प्रभारी के लिंक अधिकारी व बीट के बीट अधिकारी के लिंक अधिकारी भी नियुक्त किये गये हैं । नवीन बीट व्यवस्था प्रणाली की समीक्षा मेरे द्वारा, अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी द्वारा थाने के भ्रमण के दौरान की जायेगी ।
No comments:
Post a Comment