रविवार 19 जनवरी को यह तीन दिवसीय अभियान शुरू किया गया है। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 21 जनवरी तक चलेगा। अभियान के दूसरे और तीसरे दिन ऐसे सभी बच्चों को जो पहले दिन पोलियो की दवा पीने से वंचित रह गए हैं उन्हें घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। सभी विकासखण्डों में शुरू हुआ अभियान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतनवाड़ा में जनपद अध्यक्ष श्री पारम सिंह रावत, विकासखंड कोलारस में जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुमन भाई जाटव और बीएमओ श्रीमती अलका त्रिवेदी, विकासखंड पोहरी में बीएमओ श्री शशांक चैहान, बदरवास में बीएमओ श्री एच.बी. शर्मा, विकासखंड नरवर में नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सगीर अहमद खान, उपाध्यक्ष श्री सतीश चैधरी, विकासखंड करैरा में तहसीलदार श्री गौरी शंकर बैरवा, ब्लॉक अध्यक्ष श्री वीनस गोयल, विकासखंड खनियाधाना में बीएमओ डॉ अरुण, विकासखंड पिछोर में पार्षद श्री रमाकांत पटसरिया ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। |
No comments:
Post a Comment