कानपुर नगर, मर्चेन्ट चैम्बर आॅफ उत्तर प्रदेश ग्रो सोसाइटी के साथ आईएमए कानपुर, कानपुर ओब्स व गायनिक सोसाइटी
, कानपुर अकादमी आफ पीडियाट्रिक्स तथा रीजेंसी हेल्थ केयर के संयुक्त तत्वाधान में टर्नर सिंड्रेम विषय पर गोष्ठी का आयोजन
कियागया, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष मुकुल ढंडन ने आशा प्रकट की कि भविष्य में इसके द्वारा टर्नर सिंड्रोम से ग्रसित लडकियों को सहायता
मिलेगी।
डा0 अनुराग बाजपेयी ने बताया कि सपोर्ट ग्रुप की स्थापना से इस रोग से ग्रसित लकियो को लाभ होगा। यह गुणसूत्र से
सम्बन्धित रोग है, जिसमें लडकियों में एक एक्स क्रोमसोम की कमी रहती है, इसका उनके ऊपर अत्यधिक प्रभाव पडता है। डा0 रश्मि कपूर
ने बताया कि यह रोग 2500 में से एक लडयिों को हेाता है। ग्रो इंडिया ने मर्चेंट चेम्बर एवं टर्नर सिंड्रोम इंडिया के साथ मिलकर राजय के
पहले टर्नर सपोर्ट ग्रुप को स्थापित किया है। प्रवक्ता डा0 शैलंेद्र सिंह ने बताया कि टर्नर सिंड्रोम इंडिया भारत में विभिन्न भागों में जागरूकता
कार्य कर रही है वहीं डा0 ऋषि शुक्ला ने इस रोग से प्रभावित महिलाओं में जीवन पर्यंत हाॅर्मोन उपचार की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम
में डा0 मैथानी, डा0 चैरसिया, डा0 ओपी पाठक, डा0 आशीष विस्वास, डा0 मीरा अग्निहोत्री, डा0 रीता मित्तल, डा0 किरण सिंह, डा0 अभिनीत गुप्ता
आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment