दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-पूर्व मंत्री हाजी निसार हुसैन के पुत्र एवं किसान सेवा सहकारी समिति के चेयरमैन मुस्तफा हुसैन ने आरोप लगाया है कि स्वार क्षेत्र में स्टोन क्रेशर के स्वामियों के द्वारा कोसी नदी में बड़े पैमाने पर रात के अंधेरे में अवैध खनन करवाया जा है। जिससे पर्यावरण को खतरा उत्पन्न हो गया है। उन्होंने एन.जी.टी. (राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण) में शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है। साथ ही अवैध खनन को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही की सराहना भी की है।मुस्तफा हुसैन ने अपने शिकायती पत्र में कहा है कि खनन माफियाओं के स्वार क्षेत्र में कोसी नदी के आसपास ही स्टोन क्रेशर संचालित हो रहे हैं। जिस कारण रात के अंधेरे में कोसी नदी में अवैध खनन कर स्टोन क्रेशरों पर बालू को ले जाकर डंप कर लिया जाता है। स्टोन क्रेशरों के स्वामियों की कुछ खनन विभाग के अधिकारियों से सांठगांठ होने के कारण वह अधिकारियों को गुमराह कर गरीब किसानों को पकड़वा कर जेल भिजवा देते हैं और अपने आप को बचा लेते हैं। क्योंकि कार्यवाही की सूचना लीक होने पर मौके पर कोई खनन माफिया हाथ नहीं आता है। और अवैध खनन करने वाले यंत्र जेसीबी मशीन, डंपर, ट्रैक्टर ट्राली आदि को स्टोन क्रेशरों में खड़ा कर छुपा दिया जाता है। और अवैध बालू को भी क्रेशरों पर बड़े बड़े गडडों मे उतार दिया जाता है। जब स्टोन क्रेशरों की जांच होती है, तो स्टोन क्रेशरों के स्वामी उत्तराखंड के पट्टों की फर्जी रॉयल्टी दिखा देते हैं और खनन अधिकारी से सांठगांठ कर लेते हैं। तहसील स्वार के ग्राम पट्टी कलां के रकबे की सैकड़ों एकड़ भूमि पर से अवैध खनन कर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। जिससे कोसी नदी का प्राकृतिक अस्तित्व खतरे में आ गया है। इस अवैध खनन की वजह से भूजल स्तर भी काफी नीचे आ गया है एवं खेती योग्य भूमि को बंजर बनाया जा रहा है। क्षेत्र में अवैध खनन के कारण कई लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है।मुस्तफा हुसैन ने मांग की है कि स्वार क्षेत्र के कोसी नदी में अवैध खनन को रोकने के लिए जरूरी है कि कोसी नदी के आसपास चल रहे स्टोन क्रेशरों की जांच करवा कर उनके स्वामियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही हो।
No comments:
Post a Comment