Saturday, January 18, 2020

स्पेशल ट्रेन से पहुंचे डिवीजन रेलवे मैनेजर






कानपुर बांदा रेल खण्ड के सबसे बडे और अधिक आय देने वाले रेलवे स्टेशन रागौल मे आज डिवीजन रेलवे मैनेजर ने निरीक्षण किया।भारी लावलश्कर के साथ स्पेशल ट्रेन से रेलवे स्टेशन पहुंचे डीआरएम झांसी संदीप माथुर ने गहनता से निरीक्षण किया।डीआरएम के आगमन की सूचना पर रागौल रेलवे स्टेशन कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए।और पूरे स्टेशन परिसर को साफ सुथरा किया गया था।इतना ही नहीं आज स्टेशन में कलई और कीटनाशक दवाओं का भी छिडकाव किया गया था।बताते चलें कि रेलवे स्टेशन में चल रहे निर्माण कार्य और उनकी गुणवत्ता की जांच करने स्पेशल ट्रेन से रेलवे स्टेशन पहुंचे डीआरएम ने रेलवे स्टेशन के अभिलेखों सहित निर्माण कार्य और रेलवे स्टेशन की साफ सफाई का भी निरीक्षण किया।इस दौरान कई स्थानों पर खुदे गड्ढों को देखकर और दिबांग शौचालय को लेकर नाराजगी जताई।साथ ही ओवर ब्रिज पर चढकर रेलिंग आदि की भी जांच की।डीआरएम संदीप माथुर ने रेलवे स्टेशन पर बनी कैन्टीन मे यात्रियों के लिए बेचे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता और खाद्य पदार्थों की जांच करने के साथ ही रेलवे स्टेशन की कैंटीन की रेट लिस्ट के साथ ही ई-पाश मशीन से जांच की।और कैंटीन में लगी रेटलिस्ट की सूची को खुले स्थान पर लगाने की बात कही।जिससे हर यात्री को सुविधा उपलब्ध हो सके।इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन के कम्प्यूटर सहित अभिलेखों की भी जांच की गई।आज रेलवे स्टेशन पर व्हील चेयर और स्टे्चर पहले से ही निकाल कर बाहर रखें गए थे।इस दौरान कस्बे के युवाओं ने रेलवे स्टेशन में दिब्यांगजनो के लिए अलग अलग से टिकट लेने की व्यवस्था तथा दिब्यागं बोगी के किनारे लगने के कारण अधिक दूरी तय करने को लेकर दिब्यांगजनो के लिए आरक्षित बोगी को बीच में लगाने से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा।इसके बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए डीआरएम ने बताया कि बांदा रागौल कानपुर होकर दिल्ली के लिए ट्रेन चलाने की बात जीएम को पहुंचाने का काम करेंगे।तथा खजुराहो कानपुर पैसेंजर ट्रेन के आयेदिन विलंब से चलने की बात पर बताया कि अभी तक कानपुर के गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे लाइन पर कार्य के चलते ऐसा होता रहा है।लेकिन बहुत जल्द ही इससे छुटकारा मिल जायेगा।इस दौरान उनके साथ रेलवे की पूरी टीम मौजूद रही।लेकिन सबसे बड़ी बात यह रही कि अपने आपको तथाकथित समाजसेवी कहने वाले लोगों के चेहरे नजर नहीं आये जो जनता की सम्स्याओं से अधिकारियों को अवगत कराते।


 

 



 



No comments:

Post a Comment