भारतीय राजमार्ग इंजीनियर अकादमी (आईएएचई) को राजमार्ग क्षेत्र के एक विश्व स्तरीय प्रमुख संस्थान में तब्दील करने के बारे में सिफारिशें देने के लिए गठित समिति की रिपोर्ट आज नई दिल्ली में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री को पेश की गई।
आईएएचई दरअसल राजमार्गों के प्रबंधन से जुड़े समस्त विषयों से संबंधित अनुभवों को संयोजित करने एवं संबंधित ज्ञान को साझा करने वाला प्रमुख संस्थान है। इस संस्थान का सृजन अस्सी के दशक में किया गया था और इसका उद्देश्य केन्द्र सरकार, राज्य सरकारों और स्थानीय निकायों के राजमार्ग इंजीनियरों को प्रशिक्षण देना रहा है। तीन विशिष्ट कार्यों यथा – प्रशिक्षण, राजमार्ग एवं सार्वजनिक परिवहन क्षेत्र में प्रायोगिक अनुसंधान व विकास कार्य और सड़क सुरक्षा व नियमन को शामिल करने के लिए आईएएचई के कार्य क्षेत्र का विस्तार किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment