Sunday, January 19, 2020

 शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा अपने गांव

कानपुर नगस्खनल में शहरी हुए हवलदार धर्मेन्द्र का शव पहुंचा। भारत के इस लाल के अंतिम दर्शनो के लिए जन सैलाब उमड


पडा। गांव र, घाटमपुर कातवाली क्षेत्र के बिराहीनपुर गांव में रविवार को उस समय कोहराम मच गया जब कारगिल के मशकोह


वैली में हिमही नही दूर-दूर से लोग शहीद को श्रृद्धांजली देने पहुंचे। ऐसे में सभी की आंखने नम थी।
            रविवार की सुबह से ही शहीद के परिजन तथा गांव वाले उनके पार्थिव शरीर के आने का इंतजार कर रहे थे और जैसे
ही शहीद हवलदार धर्मेन्द्र का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा उनके अंतिम दर्शनों के लिए हजारो लोग उमड पडे। बतातें चले कि बीते गुरूवार
को सेक्टर द्रास के मशकोह वैली स्थित सेना की चैकी में धर्मेन्द्र जहां तैनात थे, यह चैकी हिमस्खलन की चपेट में आ गयी थी, जिसमें
धर्मेन्द्र दब गये थे और शहीद हो गये थे। शहीद के पार्थिव शरीर के गांव पहुंचते ही मौजूद जनसमूह द्वारा अमर रहे के नारे लगाये गये।
लोगों ने भारत माता की जयकार की। वहीं प्रावधिक शिक्षांत्री कमलरानी भी शहीद के गांव पहुंचे और उनकी पत्नी तथा बच्चो को हर
संभव मदद देने का भरोसा दिया व ढांढस बंधाया। वहीं मौजूद जनसमूह ने नम आंखों से शहीद को विदाई दी। लेफ्टिनेंट कर्नल सोमू
महाजन के नेतृत्व वाली सेना की टुकडी ने कंधा देकर पार्थिव शरीर को केवडिया मार्ग स्थित अंत्येष्टि स्थनल पर ले गये। इस दौरान
 मंत्री कमलरानी, एसडीएम वरूण पांडेय, सीओ रवि कुमार सिंह, तहसीलदार विजय यादव आदि ने पुष्पचक्र अर्पित किया।


No comments:

Post a Comment