Sunday, January 12, 2020

संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन

कानपुर नगर, विधुत प्रशिक्षण केंद्र फजलगंज में संजय कुमार प्रधानाचार्य द्वारा एक संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें
मुख्य रूप से इलाहाबाद से पधारे राज नारायण, प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर उ0म0 रेलवे एवं उनके साथ आये विशिष्ट अतिथि
अनुपम सिंहल, मुख्य बिजली लोको इंजीनियर उ0म0 रेलवे उपस्थित रहे। संगोष्ठी में 80 प्रतिभागी ने हिस्सा लिया।
  संगोष्ठी में दुघर्टनारहित संरक्षित ट्रेन परिचालन विषय पर मुख्य अतिथि ने लोको पायलटस से लाइन
पर मिलने वाले अनुभवों व समस्याओं का साझा किया और लाइन पर मिलने वाली चुनौतियों के बारे में बताया। उन्होने
प्रशासनिक तौर पर पूर्ण सहयोग देने एवं एक दूसरे के अनुभव से सीख लेकर संरक्षित ट्रेन संचालन हेतु प्रेरित किया।
विशिष्ट अतिथि ने लोको पायलट से संरक्षित ट्रेन परिचालन पर प्रश्न पूंछे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य संजय कुमार
द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया तथा इस दौरान बि0इंजी0 परि, कानपुर भी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment