Tuesday, January 21, 2020

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

प्रातः 9ः00 से 11ः00 बजे व अपराह्न 2ः00 से 4ः00 बजे के बीच शहर में भारी वाहनों की होगी नो-इन्ट्री

बलरामपुर। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न की गई। बैठक में तीनों तहसीलों के एसडीएम, एआरटीओ उपस्थित रहे। बैठक मंे सड़क सुरक्षा के विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में एआरटीओं ने बताया कि छात्रों के सुरक्षा के लिए प्रत्येक विद्यालय स्तर पर विद्यालययान परिवहन सुरक्षा समिति का गठन किया गया है। जो कि स्कूली वाहनों में सुरक्षा मानकों को पूर्ण करते हुये अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगें। बैठक मंे समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया कि स्कूल की खुलने व बन्द होने के समय प्रातः 9ः00 से 11ः00 बजे व अपराह्न 2ः00 से 4ः00 बजे के बीच शहर में भारी वाहनों की होगी नो-इन्ट्री। 

बैठक में तीनों तहसीलों के एसडीएम द्वारा एआरटीओं को कोहरे के दौरान टैªक्टर-ट्राली, बैलगाड़ी आदि वाहनों पर रिफ्लेक्टर को अनिवार्य रूप से पीछे लाल तथा आगे सफेद लगावाने के लिए निर्देशित किया गया। चीनी मिलों के महाप्रबन्धकों को ओबरलोडिंग गन्ना की तौल न करने के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस व यातायात प्रभारी को ओवरहाईट व ओवरलोडिंग गन्ना ट्रकों, टैक्टर पर डुलाई को प्रतिबन्धित करने का निर्देश दिया। बैठक में नगर क्षेत्र में टैªफिक जाम के समाधान विषय के पर चर्चा की गयी, जिसमें संभावित सड़क दुर्घटना स्थलों एवं ब्लैक स्पाॅट्स का चिन्हांकन एवं सुधारात्मक कार्यवाही करायें जाने के निर्देश दिये गये। सड़क दुर्घटना पीड़ितों को आर्थिक सहायता प्रदान करने संबन्धी योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं समीक्षा किये जाने का निर्देश दिया गया। रोडवेज बसों, प्राइवेट बसों में सुरक्षा मानक के अनुरूप संयत्रों यथा- अग्निशमन यन्त्र, प्राथमिक उपचार बाॅक्स का होना एवं समस्त लाइट्स क्रियाशील अवस्था में होना व निर्धारित मानक का रिफ्लेक्टर टेप अवश्य लगें हों। 

इस दौरान तीनों तहसीलों के एसडीएम द्वारा यह भी कहा कि दोपहिया वाहन चालक व पीछे बैठने वाला व्यक्ति हेलमेट अवश्य पहने। आई0एस0आई मानक हेलमेट ही पहनें क्योंकि यह सर पर भारी चोटों की संभावना को 70 प्रतिशत तक कम करता है। बाइक चलाते समय स्टंट न करें, बायें से ओवरटेक न करें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, शराब पीकर वाहन न  चलायें, गति सीमा का पालन करें, सीट बेल्ट बांधे, यातायात नियमों और चिन्हों का पालन करें, असुरक्षित ढ़ग से वाहन न चलाये, आम जनमानस सड़क पर पैदल चलते समय सावधानियां बरतें। 

इस दौरान एसडीएम बलरामपुर सदर नागेन्द्र नाथ यादव, एसडीएम तुलसीपुर विनोद कुमार, एसडीएम उतरौला अरुण कुमार गौड़, अपर एसडीएम नवीन कुमार श्रीवास्तव, अलंकार अग्निहोत्री, सीएमओं डा0 घनश्याम सिंह, तहसीलदार बलरामपुर सदर रोहित कुमार मौर्य, सीओ सिटी, एआरटीओ अरविन्द कुमार यादव, प्रेम चन्द्र पीटीओं, प्रदीप कुमार आर0आई0, सतीश कुमार प्रधान लिपिक, यातायात प्रभारी वीरेन्द्र कुमार यादव, पीडब्ल्यूडी आदि अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment