Sunday, January 12, 2020

पुरानी रंजिश के चलते दिया इस घटना को अंजाम

खबर यूपी के अमेठी से है जहां बीते 8 जनवरी को मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के करपिया बाज़ार में दो दर्जन से अधिक अराजकतत्वों ने लाठी डंडों से लैस होकर चुनौती देते हुए कई दुकानों में तोड़फोड़ कर वहां खड़े वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था और पुलिस के पहुंचने के पहले ही घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे।

 

  बाज़ार में हलकी हलचल थी कि इसी बीच दो दर्जन से अधिक बदमाशों ने मुंह को कपड़े से ढक कर अचानक दुकानों पर धावा बोला और तोड़फोड़ शुरू कर दिया। अचानक घटे इस घटनाक्रम से दुकानदारों में दहशत फैल गई। आननफानन ने पुलिस को सूचना दी गई तो स्थानीय पुलिस के साथ आलाधिकारी व पी ए सी भी मौके पर पहुंच स्थिति को संभाला और पूंछताछ कर जांच पड़ताल में जुट गई।

 

घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसपी अमेठी डा. ख्याति गर्ग ने सी ओ मुसाफिरखाना के नेतृत्व दहशतगर्दों को शीघ्र ही पकड़ने का निर्देश दिया था। इंस्पेक्टर मुसाफिरखाना अवधेश यादव ने जांच पड़ताल के दौरान 5 बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए। घटना में शामिल 15-20 लोगो को चिन्हित कर उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

सी ओ मुसाफिरखाना ने बताया कि 2018 में पकड़े गए अभियुक्त बादल सिंह के साथ मारपीट हुई थी जिसका मुकदमा पंजीकृत हुआ था। उसी बदले कि भावना से बादल सिंह ने अपने 20- 25 साथियों के साथ आकर इस घटना को अंजाम दिया है। इस सम्बन्ध में घटना वाले ही दिन मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। इस घटना में शामिल बाकी बचे अन्य लोगों को भी शीघ्र ही गिरफ्तार के लिया जाएगा।

 

 

No comments:

Post a Comment