Saturday, January 18, 2020

फिट इंडिया के संदेश के साथ निकली साइकिल रैली जिला पंचायत सीईओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना














     नेहरू युवा केन्द्र संगठन के निर्देशानुसार पोलो ग्राउण्ड से फिट इंडिया साइकिल रैली के शुभारम्भ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा द्वारा किया गया।
    जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा ने कहा कि यदि युवा फिट होगा तो हमारा इंडिया भी फिट होगा। उन्होने कहा कि युवाओं को अपने स्वास्थ्य के लिये आज के परिवेश में जागरूक होना होगा और मोबाइल व टीवी की दुनिया से बाहर निकल खुद को पुराने खेलों से जुडकर फिट रखना होगा तभी स्वस्थ्य भारत का सपना साकार होगा।
    फिट इंडिया साईकिल रैली की जानकारी देते हुये जिला युवा समन्वयक श्री एस एन जयन्त ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री एवं युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पूरे भारत में नेहरू युवा केन्द्र संगठन व जिला प्रशासन के सहयोग से फिट इंडिया साइकिल रैली का आयोजन जिला स्तर व खण्ड स्तर पर आयोजित किया गया है। इसी क्रम में नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी द्वारा जिला स्तर व विकासखण्ड स्तर पर जिला प्रशासन के सहयोग से फिट इंडिया साइकिल रैली आयोजित की गई।
    जिला स्तर पर स्थानीय पोलो ग्राउण्ड पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा, जिला खेल अधिकारी श्री एम.के.धौलपुरी, जिला संगठक एनएसएस श्री एस.एस.खण्डेलवाल, सीएमएचओ श्री ए.एल.शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह कंवर, खेल अधिकारी शिक्षा विभाग श्री महेन्द्र सिंह तौमर, खेल विभाग के ब्लॉक समन्वयक श्री कमल बाथम, अंतर्राष्ट्रीय साइकिल यात्री श्री आजाद खान आदि ने हरी झंडी दिखाकर फिट इंडिया साइकिल रेली को रवाना किया।
    साइकिल रैली पोलोग्राउण्ड से प्रारम्भ होकर गुरूद्वारा, माधवचैक, लक्ष्मीनिवास, हंसबिल्डिंग होते गांधी पार्क मे रैली का समापन किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह कंवर ने युवाओं से आव्हान किया कि वह फिट इंडिया मुहिम से जुडकर स्वयं भी स्वस्थ व फिट रहें व अपने जिले को भी फिट रखें। इस फिट इंडिया साइकिल रैली में बडी संख्या में युवा मण्डलों, शिक्षा विभाग, एनएसएस, खेल विभाग, समाज सेवी व खेलसंस्थाओं, स्काउटगाइड सहित गणमान्य नागरिक पत्रकार बन्धु ने उपस्थित रहकर भाग लिया।    




 

 



 



No comments:

Post a Comment