Monday, January 20, 2020

निखरी धूप से मिली शहरवासियों को राहत

कानपुर नगर, बीते दिनो रिकार्ड सर्दी, पारा 0 डिग्री, घना कोहरा और उसके बाद बारिश, ओले व बर्फीली हवाओं ने कानपुर सहित पूरे उत्तर भारत में कहर बरपाया। लगातार सर्दी के कारण
आसमान में सूरज न निकले और बीते तीन दिनो में अच्छी-खासी बारिश होने के बाद सोमवार की सुबह नीले आसमान में सूरज निकला देख शहरवासी खुश हुऐ। समय बढने के साथ धूप
और निखरी और दोपहर तक लोगो ने बडी राहत महसूस की। लोग अपने छतो में, घरों के बाहर धूप का आनन्द लेते रहे तो वहीं सरकार कार्यालयों के बाहर, पार्को में भी यह नजारा देखा गया।
तेज धूप निकले के साथ ही दिन के तापमान में भी परिवर्तन हुआ, हलांकि हवा में सर्दी का एहसास बराबर बना रहा।
                         कई दिनो की कडाके की ठंड और तीन दिनो से बारिश की मार झेल रहे कानपुर वासियों को सोमवार का दिन राहत भरा रहा और आसमान में सूरज निकलने के
साथ तेज धूप ने लोगो को राहत दी। जनवरी माह में अभी तक 6 दिन बारिश हुई। सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 26 डिग्री तक रिकार्ड किया गया वहीं रात में भी तापमान में कमी
पाई गयी। सोमवार को 15 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाये चली। मौसम विभाग की माने तो अभी कुछ दिनो तक कोहरा बना रहेगा। अगले सप्ताह कोहरे में जहां कमी आयेगी वही दिन के
तापमान में और परिवर्तन होगा। बताया गा कि यदि हवा की दिशा उत्तर पश्चिमी होती है तो सर्दी बढ सकती है फिलहाल मौसम साफ रहने की संभावना है।
आलू के साथ कई फसलो पर पडा मौसम का प्रभाव-
वैसे तो जनवरी महीने में अभी तक 6 दिन बारिश हुई लेकिन बीते तीन दिन की बारिश और लगातार एक महीने से नमी के वातावरण में आलू की फसले के साथ ही कई अन्य फसलों
को भी प्रभावित किया है। यह बारिश फसलों के लिए आफत साबित हुई है, जिसमें सबसे ज्यादा नुकसान आलू की फसल को पहुंचा है। किसान बताते है कि उनके खेतों में बारिश
का पानी भर गया, जिससे आलू सडने का खतरा बन चुका है वहीं मटर, चना, लाही तथा कई सब्जियों की फसलें को भी नुकसान पहुंचा है। जिन किसानों ने अपने खेतों में आलू बोये
थे अब वह चिन्तित है उनका कहना है कि यदि आलू नही निकाली गयी तो सड जायेगी वहीं दागी हो जायेगी जिससे उन्हे आलू के सही दाम नही मिलेगे और काफी नुकसान उठाना
होगा वहीं उनके परिवार के सामने भरण-पोषण की भी समस्या उत्पन्न हो जायेगी। वह किसान ज्यादा परेशान है जो अपने खेतों में सब्जियां उगाते है उनका कहना है कि कई सब्जियां
पूरी तरह बरबाद हो चुकी है वहीं इसका असर बाजारो में साफ दिखाई दे रहा है। मटर, गोभी, बंधा, आलू, बैगन आदि सब्जियों के दाम काफी बढे है।


No comments:

Post a Comment