जनपदीय सर्विलांस व एसओजी टीम द्वारा उक्त मो0 नं0 को ट्रैक कर अभियुक्त सत्य प्रकाश पाण्डेय पुत्र कृष्ण कुमार पाण्डेय निवासी पुरैनिया तालाब थाना को0नगर जनपद बलरामपुर को दि-29.01.2020 को ही समय 18:40 बजे वीर विनय चौराहे से जनपदीय सर्विलांस, एसओजी तथा को0नगर की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया जो कहीं भागने की फिराक में था । अभियुक्त के पास से 01 अदद मोबाइल लावा बरामद हुआ जिससे उक्त अश्लील वीडियो व मैसेज भेजे गए थे ।
अभियुक्त को गिरफ्तार कर मान0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।
Attachments area
No comments:
Post a Comment