Monday, January 20, 2020

*लखनऊ शहर में एस०ए०एस० हुण्डाई के एम० डी० सुरेश कालरा, और एकेडमी के फाउंडर डायरेक्टर आर० के० मिश्रा जी के उपस्थित में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया सुभारम्भ





 

 लिरिक्स अकादमी में  द्वारा किया गया भव्य प्रदर्शन, 

लिरिक्स एकेडमी ऑफ म्यूजिक का कार्यक्रम लैम्प फिएस्टा - 2020 " रविवार 19 जनवरी 2020 को कैसरबाग के कला मंडप में लिरिक्स अकादमी ऑफ म्यूजिक गोमती नगर विस्तार सेक्टर 6 व आई0 आई0 एम0 शाखा  के द्वारा आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि SAS हंडई के एमडी श्री सुरेश कालरा और एकेडमी के फाउंडर डायरेक्टर RKMishra जी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया । कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना मोरिया रे डांस से की गई , जिसमें सवी , आराध्या अरुमिका , काव्या , नित्या , चर्वी ने भाग लिया और अपनी परफारमेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । शिक्षकों के द्वारा बच्चों को अलग अलग थीम पर नृत्य की शिक्षा दी जाती है व बच्चों में एक आत्म विश्वास को भी विकसित करना होता है ।कार्यक्रम की शुरुआत में ऐसी शानदार प्रस्तुति बच्चों द्वारा दी गयी कि दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया ! कत्थक सॉन्ग ' पिंगा गा पोरी पर श्रेया , आशिता , माया , दिव्या , हर्षिता और अनन्या ने लखनवी कत्थक का नजारा पेश किया । भरतनाट्यम की परफॉरमेंस में आस्था , आशी , श्रावणी इशिता गौरी आदि ने अपनी प्रस्तुति से यह सिद्ध कर दिया कि क्लासिकल डांस का आज भी कोई जवाब नहीं है । कीबोर्ड की परफॉर्मेस में ' डोला रे डोला ' की धुन पर साधना , अनामिका , शुभागी , अनन्या , विवान , अर्णव आदि ने ऐसी उंगलियां फेरी कि दर्शकों को अपनी सीट से खडे होकर तालिया बजाने पर मजबर कर दिया गिटार की परफॉर्मेस में आकर्ष , श्वेता स्थान , आयुष . देवव्रत , श्रेयाशी . उदिशा , विनायक उत्कर्ष , तेजस , वैभव और अमन ने शानदार प्रस्तुतियां दी जिसको दर्शकों ने खूब सराहा । कार्यक्रम में भी बहुत सारी शानदार प्रस्तुतियां हुई जिसे दर्शकों ने खूब सराहा और अंतत प्रोग्राम का लुफ्त जाय । कार्यक्रम का आयोजन कराने में लिरिक्स अकादमी ऑफ म्यूजिक गोमती नगर सेक्टर 6 के ओनर श्रीमती अनिता सिंह जी तथा लिरिक्स अकादमी ऑफ म्यूजिक आई0 आई0एम0 के ओनर श्री प्रदीप सिंह जी  ने बहुत ही मेहनत किया तथा समय समय पर शिक्षकों को मार्गदर्शित करते रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि SAS हुंडई के एमडी श्री सुरेश कालरा , एकेडमी के फाउंडर R . K Mishra , प्रदीप सिंह के अलावा अजीत उपाध्याय , आशुतोष , पूजा मखीजा , अर्चना मिश्रा और एकेडमी का स्टाफ उपस्थित रहा,साथ ही साथ अकादमी के सीनियर भरतनाट्यम,कथक शिक्षक विद्या भूषण जी ने समय समय पर शिक्षकों को परफॉर्मेंसेस का निर्देशन दिया व मंच व्यवस्था को सुचारू रूप से प्रतिपादित किया।


 

 



 

No comments:

Post a Comment