Tuesday, January 21, 2020

लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही अपर जिलाधिकारी वन्दिता श्रीवास्तव 





मुसाफिरखाना ,अमेठी ।मंगलवार को स्थानीय तहसील कार्यालय स्थित सभागार में अपर जिलाधिकारी वन्दिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में दूरदराज के क्षेत्रों से कुल 80शिकायती पत्र प्राप्त हुए ।प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों में दो शिकायती पत्रों का मौके पर ही निस्तारित कर दिया।अपर जिलाधिकारी वन्दिता श्रीवास्तव ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती पत्रों के निर्धारित समय सीमा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश देते हुए लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही की बात कही।


 

स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित सभागार में अपर जिलाधिकारी वन्दिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं के निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण समाधान सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भूमि विवाद के मामलो को गम्भीरता के साथ लेते हुए राजस्व अधिकारी मौके पर पहुंचकर समस्या का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें ।सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग से सम्बंधित 30 शिकायतों के साथ कुल 80 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए ।सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 80 प्रार्थना पत्रों में से दो शिकायती पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया ।शुक्ल बाजार के शेखपुर भंडरा गॉव निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग इदरीश ने अपर जिलाधिकारी के सामने पेश होकर अपने भाई की पत्नी कमरुल निशा पर उसे मृतक दिखाकर उसकी जमीन राजस्वकर्मियों की मिली भगत से अपने नाम वरासत करा लेने आरोप लगाते प्रार्थना पत्र सौंपकर अपनी भूमि वापस दिलाने का अनुरोध किया ।इदरीश ने बताया कि उसके तीन पुत्र सलीम शकील व कलीम है ।प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए अपर जिलाधिकारी वन्दिता श्रीवास्तव ने तहसील दार घनश्याम भारतीय को मौके पर जाकर जांचकर आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया ।वही भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष उमा शंकर पाण्डेय ने रंजीतपुर गॉव में भूमि पर अवैध कब्जे गुन्नौर गॉव में दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड द्वारा किसान माता भीख सिंह के पुश्तैनी भूमि पर बिना उनकी सहमति के कराये गए अवैध खनन के मामले में कार्यवाही के साथ ही क्षेत्र के अन्य जनसमस्याओं से सम्बंधित प्रार्थना पत्रों को लेकर समाधान दिवस में पहुंचे ।भाजपा नेता ने अपर जिलाधिकारी से शीघ्र ही जाँच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की।सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज उपजिलाधिकारी महात्मा सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी सन्तोष सिंह तहसीलदार घनश्याम भारतीय नायब तहसीलदार विवेक दूबे बी डी ओ सन्त लाल प्रभारी निरीक्षक अवधेश यादव थानाध्यक्ष सन्तोष सिंह सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।


 

 



 

No comments:

Post a Comment