बभनान मसकनवां (गोण्डा) !
*ब्यूरो रिपोर्टर सुरेश कनॉजिया*
विकास अधिकारी गोंडा शशांक त्रिपाठी ने बुधवार को विकास खण्ड छपिया का निरीक्षण किया तथा विकास खण्ड छपिया क्षेत्र के सभी बैंकों के शाखा प्रबंधको की बैठक कर एन आर एल एम स्कीमों को गम्भीरता से लागू किये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक कर योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।मुख्य विकास अधिकारी ने शाखा प्रबंधको को लताड़़ लगाते हुये कहा कि लोन देने में अड़गेबाजी करना छोड़ दे।पत्रावली की कमियों को दूर करा कर समूहो के ऋण को तत्काल स्वीकृत करें ।
सी सी एल प्रगति की जानकारी ली बैकर्स मीटिंग में 40 सीसीएल पत्रावलियों को मौके पर ही स्वीकृति किया गया स्वयं सहायता समूहों के सी.सी.एल स्वीकृति हेतु विकास खण्ड स्तरीय कैम्प लगा कर प्रगति की जानकारी ली लक्ष्य के सापेक्ष कम प्रगति होने पर ग्राम पंचायत सचिवों,रोजगार उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा की तथा कहा कि छपिया ब्लाक को दिये गये लक्ष्य को मेहनत से पूरा करें।
इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी घनश्याम सागर,जिला विकास अधिकारी,रजत यादव, खण्ड विकास अधिकारी पन्ना लाल,सहायक विकास अधिकारी ईदल प्रसाद,राम भरत पांडेय, शाखा प्रबंधक विशाल जायसवाल,जिला मिशन प्रबन्धक नीलम्बुज,अभिषेक, शैलेश,अम्बिका,अंशुमान आदि उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment