Saturday, January 18, 2020

*कड़ाके की ठंड में भी असन्द्रा पुलिस दिखी सक्रिय लोगो मे असन्द्रा पुलिस की हो रही सरहना*




उत्तर प्रदेश बाराबंकी जिले में थाना असन्द्रा के पुलिस कर्मियों में देखा ब्यापारियों व जनता के प्रति सजगता आज दिनाँक 17-01-2020 को साम करीब 5 बजे थाना असन्द्रा थाना अध्यक्ष श्री अमर सिंह  ने ब्यापारियों की सुरछा को मद्देनजर रखते हुए व जुम्मे के दिन को देखते हुए  अपने समस्त पुलिसकर्मियों के साथ पैदल फ्लैगमार्च करते हुए थाने से नईसड़क तक गस्त किये गस्त के दौरान आस पास के ब्यापारियों से पूछताछ करते रहे वही थाना अध्यक्ष महोदय ने राहगीरों को सुरछा को लेकर जागरूक करते हुए कहा कि आप सभी सड़क के नियमों को पालन करे जिससे किसी के साथ कोई दुर्घटना संभवित न हो सके फ्लैगमार्च में कड़ाके की ठंड में महिला पुलिसकर्मी भी सजग रही साथ साथ ओ भी लोगो की सुरछा को लेकर मुस्तैद रही असन्द्रा पुलिस के इस सरहनीय कार्य से अपराधियों में खौफ तो ब्यापारियों व समस्त समुदाय के लोगो मे खुसी भी देखने को मिली असन्द्रा पुलिस अपने इस तरह के सजगता से लोगो मे एक चर्चा का विषय बन चुकी है फ्लैगमार्च में समस्त स्टॉप की मौजूदगी भी नजर आई जिसमे अमर एसएसआई पंडित प्रकाश चंद शर्मा, यस आई रामसकल यादव, कांस्टेबल शिवकुमार, कांस्टेबल राजेश पांडे, कांस्टेबल जयनारायण यादव, कांस्टेबल यशवंत यादव, कांस्टेबल दयाराम, कांस्टेबल चंद्र कुमार यादव, कांस्टेबल रवि कुमार,कांस्टेबल विनयपाल, कांस्टेबल अनूप सिंह, संजय कुमार, संदीप सिंह यादव, महिला कांस्टेबल स्वाति मिश्रा, गीतांजलि तिवारी, स्वाति सिंह, ज्योति सिंह, एवं समस्त थाना सहित थाने से नईसड़क चौराहे तक व नईसड़क से पुनः वापस लौटते समय देवीगंज चौराहे तक पैदल गस्त की गई जिसमे ब्यापारियों व राहगिरों की सुरछा  व  वाहन चेकिंग किया गया


 

 



 

No comments:

Post a Comment