गोंडा 30 जनवरी - 2020 जिला कांग्रेस भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 72 वी पुण्यतिथि पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अब्दुल रहमान घोसी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें खिराज ए अकीदत पेश किया तथा एक गोष्ठी भी आयोजित की गई ! कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल रहमान घोसी ने कहा कि आज के ही दिन देश के पहले आतंकवादी नाथूराम गोडसे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गोली मारी थी ! अहिंसा को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाकर अंग्रेजों को देश से बाहर का रास्ता दिखाने वाले , राष्ट्रपिता महात्मा गांधी खुद हिंसा का शिकार हुए , उस दिन भी रोज की तरह शाम की प्रार्थना के लिए जा रहे थे ! उसी समय नाथूराम गोडसे ने उन्हें बहुत ही करीब से गोली मारी और साबरमती के संत " हे राम "कहकर दुनिया से विदा हो गया ! आज हम ऐसे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को खिराज ए अकीदत पेश करते हैं ! जिसने दुनिया को यह संदेश दिया कि बिना हथियार के भी लड़ाई जीती जा सकती है! इस अवसर पर अरविंद सिंह, मोहम्मद रईस ,अमरजीत सिंह ओबैदुर रहमान , इरशाद हुसैन पंडित शिव प्रसाद मिश्रा, अजय रस्तोगी, अशोक कुमार सिंह ,रफी अहमद , अजी बुश शान अली ,राघवेंद्र प्रताप सिंह, छेदन घोसी, अब्दुल तालिब रेनी ,अनीश नाना, जाकिर अली ,गगन श्रीवास्तव, शफीउल हक ,इसरार खान, सुभाष चंद्र पांडे, बीके श्रीवास्तव , पंचम राम, हरीश चंद्र श्रीवास्तव ,धर्मराज सिंह, सगीर बाबा ,पंकज आजाद, शहजादे सलीम, शमसुद्दीन, अंबुज मिश्रा, शहजादे मेवाती आदि उपस्थित रहे !
No comments:
Post a Comment