संपूर्ण समाधान दिवस में जनपद के समस्त तहसीलों में कुल 136 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें अधिकारियों द्वारा 13 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया।
बलरामपुर। जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस उप जिलाधिकारी विनोद कुमार की अध्यक्षता में तहसील तुलसीपुर सभागार में संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी ने आने वाले फरियादियों की शिकायतें सुनी व उसका निस्तारण किये जाने के लिए संबन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।
जनपद स्तरीय जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 51 प्रार्थना पत्र आये जिनमें से मौके पर 06 का निस्तारण किया गया। उप जिलाधिकारी ने नये व पुराने प्रकरणों को संज्ञान में लेते हुये शीघ्र ही निस्तारण करने के लिए संबन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही समस्त विभागों के अधिकारियों को आइजीआरएस पोर्टल व मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर आॅनलाइन शिकायतों का समय से व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील परिसर में कृषि विभाग द्वारा संचालित किसान सम्मान निधि का विशेष कैम्प लगाया गया था, जिसमें तकनीकी सहायक राजेश वर्मा द्वारा योजना से संबन्धित आॅनलाइन फीडिंग, डाटा त्रूटि सुधार व बहुत से किसानों के समस्याओं का निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर एसडीएम तुलसीपुर विनोद कुमार, अपर एसडीएम अलंकार अग्निहोत्री, डीएफओ रजनीकांत मित्तल, सीएमओ डा0 घनश्याम सिंह, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, पीडी अनिल कुमार, सीओ शिव प्रसाद, तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, डीएसओ, अधिशाषी अभियन्ता जलनिगम मनोज कुमार सिंह, जिला प्रबोशन अधिकारी सतीश चन्द्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी एमपी सिंह, उप कृषि निदेशक प्रभाकर सिंह, जिला कृषि अधिकारी मंजीत कुमार, जिला स्तरीय अधिकारी व तहसील के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
तहसील बलरामपुर संपूर्ण समाधान दिवस एसडीएम बलरामपुर सदर नागेन्द्र नाथ यादव की अध्यक्षता मंण संपन्न किया गया। उन्होंने तहसील के संबन्धित समस्त अधिकारियों को फरियादियों की शिकायतंे सुनने व उनका निस्तारण ससमय करने का निर्देश दिया। तहसील बलरामपुर संपूर्ण समाधान के दौरान अधिकारियों द्वारा कुल 38 शिकायती प्रार्थना पत्रों में से 02 का निस्तारण किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार ने राजस्व कर्मियों को निर्देश दिया कि आये हुये सभी जनशिकायतों को ससमय निस्तारण कराये।
इस अवसर पर एसडीएम सदर, अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्र, तहसीलदार रोहित कुमार मौर्य व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
तहसील उतरौला में संपूर्ण समाधान दिवस उतरौला सभागार में एसडीएम उतरौला अरुण कुमार गौड़ की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों द्वारा कुल 47 प्रार्थना पत्र दिये गये जिसमें मौके पर 05 का निस्तारण कर दिया गया। उन्होंने नये व पुराने प्रार्थना पत्रों का अविलम्ब निस्तारण करने का निर्देश संबन्धित अधिकारियों को दिया।
इस मौके पर एसडीएम उतरौला अरुण कुमार गौड़, तहसीलदार व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment