जिला सूचना कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सदर विधायक पलटू राम ने कंबल वितरण के दौरान उपस्थित अभिभावकों को जानकारी देते हुये कहा कि कम्बल वितरण कार्यक्रम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के समस्त जनपदों में गरीब, असहाय व निर्धन बच्चों व व्यक्तियों को ठंड से बचाव हेतु कम्बल वितरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो बच्चें होटलों, ढाबों व ईट भट्टा पर कार्य कर रहे है। उन्हें भी बालश्रम विद्यालय में पंजीकृत कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की व्यवस्था शासन द्वारा की गयी है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि सबका साथ सबका विकास और इसी का पालन करते हुये सरकार ने गरीबों के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है जिसका सभी पात्र जनमानस लाभ लठायें। उन्होंने इस दौरान राष्ट्रीय बालश्रम परियोजना निदेशक भूपेन्द्र मिश्रा से कहा कि श्रमिकों के लड़कियों की शादी हेतु सरकार द्वारा आवेदन मांगे जा रहे है। इस योजना के अन्तर्गत जो श्रमिक जिला प्रवर्तन कार्यालय में पंजीकृत है वे शादी हेतु आवेदन कर सकते है। आवदेन करने वाले पात्र श्रमिकों के लड़कियों को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में सम्मिलित किया जायेगा। इस योजना के अन्तर्गत शादी करने वाली प्रत्येक श्रमिक की लड़की को रु0 65 हजार सीधे उनके खाते में भेजा जायेगा और 10 हजार का सामान दिया जायेगा। इस तरह से कुल रु0 75 हजार की धनराशि विभाग द्वारा दिया जायेंगा। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग द्वारा सरकार की बहुत सी योजनाएं संचालित है, जिसका लाभ हेतु श्रमिक श्रम कार्यालय में पंजीकृत कराकर योजना का लाभ लें। इसी तरह से जनपद के 09 ब्लाकों में बालश्रम विद्यालय चलाये जा रहे, जिसमें बच्चों को पंजीकृत कराकर शिक्षा प्रदान की जा रही है। विद्यालय में एमडीएम व्यवस्था, कापी, किताब, बैग आदि व्यवस्थाएं दी जाती है। कार्यक्रम में सदर विधायक के अलावा पार्टी पदाधिकारी वृजेन्द्र तिवारी, अरुण कुमार श्रीवास्तव, आकाश पाण्डेय, पंकज श्रीवास्तव, शत्रुघनलाल सोनकर, बजरंगी गुप्ता, बालश्रम अधिकारी भूपेन्द्र मिश्रा, संजीव श्रीवास्तव, स्कूल के अध्यापिका पूजा श्रीवास्तव, अमिता तिवारी, हरीश चन्द्र, पुनीत मिश्रा, हिमांशू गुप्ता व अन्य कर्मचारी तथा अभिभावक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment