Sunday, January 19, 2020

  जनपद बलरामपुर के विभिन्न विकास खंडों के ग्राम पंचायतों में रहते हुए ग्राम प्रधानों तथा ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव की तिथियां घोषित कर दी गई हैं घोषित तिथि के अनुसार तेज़ 24 जनवरी को नामांकन प्रक्रिया चालू होग। 




                   जिला मजिस्ट्रेट जिला निर्वाचन अधिकारी, बलरामपुर कृष्णा करुणेश ने बताया कि विकास खण्ड पचपेड़वा में ग्राम पंचायत सकल्दा, धवाई में प्रधान पद हेतु विकास खण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत दूल्हापुर हनुमंत नगर, बगाही, विकास खण्ड गैण्डास बुजुर्ग के ग्राम पंचायत पुरैनाबुलन्द में सदस्य पद हेतु चुनाव कराये जाने है। जिसके संबन्ध में निर्वाचन हेतु तिथियां घोषित कर दी गयी है।  उन्होंने बताया कि 23 व 24 जनवरी, 2020 तक नाम निर्देशन पत्रों को जमा किया जायेगा, दिनांक 27 जनवरी को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी । उम्मीदवार 28 जनवरी को उम्मीदवारी वापस ले सकते है। प्रतीक आवंटन 28 जनवरी को किया जायेगा। मतदान 03 फरवरी को संपन्न होगा व मतगणना 05 फरवरी, 2020 को संपन्न होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्रों का विक्रय, नामांकन पत्र दाखिल करने, जांच करने, उम्मीदवारी वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह आवंटन, मतों की गणना तथा मतदान की घोषणा संबन्धित विकास खण्ड मुख्यालय पर ही की जायेगी। ग्राम पंचायतों के प्रधानों तथा सदस्यों के रिक्त पदों पर निर्वाचन हेतु निर्वाचन क्षेत्रों का पूर्व विवरण देते हुये संबन्धित विकास खण्ड हेतु नियुक्त निर्वाचन अधिकारी द्वारा सार्वजनिक सूचना 20 जनवरी, 2020 को निर्गत की जायेगी।



 

 

 




 


 





No comments:

Post a Comment