Monday, January 20, 2020

ज्ञानदीप पब्लिक  स्कूल में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा।




धार - ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में स्कूल प्रबंधक ओम प्रकाश शर्मा ने शिरकत की। खिलाडिय़ों ने   100 मीटर दौड़, लोंग जंप, हाई जंप सहित कई खेलों में बढ़ चढ़कर भाग लिया। एल के जी, यू के जी के बच्चों से लेकर कक्षा दसवीं तक के छात्रों ने अलग अलग अपनी प्रतियोगिता दिखाएं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। स्कूल प्रधानाचार्य ईश्वरलाल चौहान ने बताया कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल में हार व जीत कोई मायने नहीं रखता। इसलिए खिलाडिय़ों को स्कूल में होने वाली ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इस दौरान प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय स्थान व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को स्कूल प्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया और भविष्य में होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में भी इसी तरह प्रदर्शन करने के लिए प्रे रित किया। खेलकूद प्रतियोगिता में स्कूल के प्रिंसिपल से लेकर सभी स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।


 

 



 

No comments:

Post a Comment