कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा महिलाओ और युवतियों की सुरक्षा के लिए सख्ती से कदम उठाये है और इसके लिए कई कार्य भी किये गये है। वहीं सरकार द्वारा
छात्राओं के साथ होने वाले आये दिन छेड-छाड की घटनाओं के मददेनजर एंटी रोमियों टीम का भी गठन किया गया, जिसमें टीम के सदस्य स्कूलो के बाहर खडे युवको व अराजक
तत्वों पर निगाह रखते है और छात्राओं को सुरक्षा का एकहसास दिलाते है।
इसी क्रम में सोमवार को एंटी रोमियों की टीम द्वारा सुबह कई स्कूलों का भ्रमण किया गया। स्कूलों के पास खडे संदिग्ध युवकों से पूंछतांछ की गयी तथा तलाशी
ली गयी। अभियान के दौरान उन्हे फटकार लगाते हुए सबक सिखाया गया साथ ही दुबारा स्कूलों के आस-पास न देखेे जाने की चेतावनी भी दी गयी। वहीं एंटी रोमियों टीम के सदस्यों
ने छात्राओं को महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूकत किया। टीम द्वारा वीरेन्द्र स्वरूप पब्लि सकूल, नगर निगम इंटर कालेज, सिविल लाइन स्थित हडसन स्कूल का भ्रमण कर छात्राओं
को हेल्पलाइन नम्बर की जानकारी दी।
No comments:
Post a Comment