Sunday, January 12, 2020

*एजुकेशन काउंसिल ऑफ इंडिया ने वॉरियर्स डिफेंस एकेडमी (WDA) लखनऊ को बेस्ट एन.डी.ए. एकेडमी 2019 व श्री गुलाब सिंह निदेशक को यंग एचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया।*




लखनऊ।डिफेंस इंस्टीट्यूशन में वारियर्स डिफेंस एकेडमी लखनऊ को देश के सबसे बेहतर एकेडमी का गौरव एकबार फिर प्राप्त हुआ। NDA (II)2019 के परिणाम में लखनऊ से सबसे अधिक बच्चों के सेलेक्शन होने व शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका के लिए एजुकेशन काउंसिल ऑफ इंडिया दिल्ली ने वॉरियर्स डिफेंस एकेडमी लखनऊ को बेस्ट एन.डी.ए. एकेडमी 2019 के लिए सम्मानित किया।

एजुकेशनल काउंसिल ऑफ इंडिया भारत सरकार का ऐसा संगठन है जो संयुक्त राष्ट्र की स्वीकृति से 32 वर्षो से महिला सशक्तिकरण व शिक्षा के क्षेत्र में सक्रीय रूप से कार्य करने वाली संस्थाओ को बढ़ावा देने के लिए काम करता आ रहा है। इस अवसर पर श्री जे पी सिंह, प्रसिद्ध समाजसेवी मुख्य अतिथि  तथा ई सी आई के चैयरमैन श्री बृजेन्द्र अग्रवाल ने सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए तथा शुभकामनाएं दीं।

कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया दिल्ली में एजुकेशनल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा NDA/CDS/SSB की तैयारी कराने को लेकर वॉरियर्स डिफेंस एकेडमी लखनऊ के सफल परिणाम व सक्रिय संचालन कार्यविधि के लिए चयन कर सम्मानित किया। साथ ही समारोह के इस कार्यक्रम अवसर पर एकेडमी के निदेशक गुलाब सिंह को यंग एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

भारत के सभी राज्यो से शिक्षा क्षेत्र में कार्य करने वाली तमाम संस्थाओ ने इस कार्यक्रम में विशेष रूप से भाग लिया। भारत सरकार के एजुकेशनल डिपार्टमेंट के तमाम बड़े अधिकारियों व सम्मानित हस्तियों के साथ प्रसिद्ध वरिष्ठ समाज सेवी श्री जे.पी. सिंह, डॉ जे.पी. दलाल, हर्षित चोखानी, रवि व्योम शंकर झा, गोपाल श्रीकांत नयेर व तमाम अथितिगण कार्यक्रम में शामिल हुये। मुख्य अतिथि श्री जे पी सिंह ने वारियर्स डिफेंस एकेडमी को लखनऊ तथा उत्तर प्रदेश को विशेष गौरव दिलाने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश के रक्षा क्षेत्र मे यह योगदान निश्चित रूप से प्रसंश्नीय व अन्य लोगों को प्ररेणा देगा।


 

 



 

No comments:

Post a Comment