Sunday, January 19, 2020

डोनर मोटीवेटर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम














    डोनर मोटीवेटर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा की अध्यक्षता में सनराईज रेस्टोरेंट शिवपुरी में रखा गया।
प्रशिक्षण में जिला क्षय अधिकारी एवं नोडल अधिकारी एड्स डॉ.आशीष व्यास द्वारा डोनर मोटीवेटर्स को पावर पोइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से ब्लड डोनेशन किसे करना चाहिए, किसे नहीं करना चाहिए और सुरक्षित ब्लड डोनेशन कैसे किया जाता है आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
जिला चिकित्सालय शिवपुरी के ब्लड बैंक के बीटीओ डॉ.अनुराग तिवारी द्वारा ब्लड बैंक शिवपुरी में आवश्यक सुविधाओं एवं उपस्थित डोनर्स द्वारा किए प्रश्नों एवं ब्लड डोनेशन हेतु जो गलत भांतियां भी उसका निराकरण किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा ने बताया कि रक्तदान, जीवनदान के बराबर होता है। एक रक्तदाता एक बार रक्त दान करता है तो वो किसी एक व्यक्ति को जीवनदान देने के बराबर होता है। प्रशिक्षण के अंत में डॉ.ए.एल.शर्मा ने डोनर्स मोटीवेटर्स एवं डोनर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उक्त प्रशिक्षण में मदद बैंक शिवपुरी के बृजेश तोमर, शिवसेना के श्री कुक्कुभाई, गायत्री परिवार, ब्राम्हण उत्थान समाजसेवी संस्था, महाशक्ति युवक मण्डल, जय बजरंग समिति, कपड़ा व्यापार संघ, भारतीय समाज सेवा मण्डल, रेडक्रॉस सोसाईटी, पत्रकार बंधु, समाजसेवी, जनसेवक, एनसीसी एवं एनएसएस आदि संगठनों के 50 से अधिक डोनर मोटीवेटर्स उक्त प्रशिक्षण में अपनी सहभागिता दी।  




 

 



 



No comments:

Post a Comment