Saturday, January 18, 2020

डीजीपी सभागार मैं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद सम्मेलन का आयोजन

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद रामपुर के तत्वाधान में राज्य कर्मचारी जिला सम्मेलन एवं शपथ ग्रहण समारोह जिला सहकारी बैंक के सभागार में जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया जिलाधिकारी ने समारोह में उपस्थित यूनियन के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए करते हुए कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का दायित्व यह भी है कि अनुशासन में रहकर अपने कर्तव्य का पालन समर्पण के साथ सुनिश्चित करें जिससे अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक होकर आमजन की अपेक्षा को पूरा कर सकें। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की कार्यप्रणाली से ही अधिकारियों का मूल्यांकन होता है तथा कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान केवल संघर्ष ही नहीं बल्कि दिए गए कार्यों के प्रति ईमानदारी से निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि ऐसा कार्य करें जिससे आमजन को सुविधाएं प्रदान की जा सके।जिलाधिकारी ने नवनिर्वाचित राज्य कर्मचारियों के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं भी दी। तथा यूनियन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह तथा साल भेंट की। इस अवसर पर डा0 सुबोध कुमार शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी  वीरेंद्र कुमार सिंह, यूनियन के प्रदेश महामंत्री आर.के. निगम, कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष भीम सेन अनार्य सहित सहित यूनियन के नवनिर्वाचित सदस्यगण तथा भारी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

No comments:

Post a Comment