Sunday, January 19, 2020

बलरामपुर नगर पालिका में  ताला लगा कर धरने पर बैठे सभासद

बलरामपुर नगर पालिका परिषद के सभासद पति शफीक अहमद पर हुए जानलेवा हमले के अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने से क्षुब्ध होकर सभासदों ने विरोध स्वरूप पालिका के समस्त कार्यों को बंद बंद कर धरने पर बैठे और सभासद एकता जिंदाबाद व पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए।पालिका में आयोजित सभासदों के धरना प्रदर्शन में पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि 31 दिसंबर 2019 को शफीक अहमद पर जानलेवा हमला किया गया इस घटना पर थाना कोतवाली नगर में मुकदमा भी पंजीकृत हुआ परन्तु नामजद अभियुक्तों को पुलिस गिरफ्तार करने में असमर्थ रही। जिसके कारण अभियुक्तों के हौसले इतने बुलंद हुए हैं कि दिनांक 15 जनवरी को पूर्व के मुकदमे से में वांछित अभियुक्त तनवीर अपने एक साथी के साथ शफीक अहमद की हत्या के लिए पीछा करते हुए उनके आवास मोहल्ला नई बस्ती पहुंच गया शफीक अहमद पर जानलेवा हमला कर दिया यही नहीं हमलावरों ने एक युवक पर भी जानलेवा हमला किया और असलहा लहराते हुए फरार हो गए लगातार अपने सहयोगी पर हो रहे जानलेवा हमले से आक्रोशित सभासदों ने कोतवाली नगर पहुंच कर विरोध दर्ज कराया और अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग की पुलिस ने हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज कर 2 दिन के भीतर मुलजिम को गिरफ्तारी का आश्वासन दिया परंतु पुलिस एक बार फिर हमलावरों के सामने विफल रही और अब खुलेआम घूम रहे हैं नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली ने कहा की 18 जनवरी सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक पालिका में ताला लगाकर कार्यालय में विरोध प्रदर्शन और धरना दिया जा रहा है अगर 19 जनवरी तक अभियुक्त को गिरफ्तारी नहीं होती है तो 20 जनवरी को पालिका के समस्त कर्मचारी अधिकारी सभासद हड़ताल पर चले जाएंगे और शहर की समस्त सफाई बिजली पानी व्यवस्था को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।बलरामपुरजिला योजना समिति के अध्यक्ष विनोद गिरि ने कहा आज एक जनप्रतिनिधि नहीं सुरक्षित है तो हम आम नागरिक की सुरक्षा पर कैसे विश्वास करें जब तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक हमारा धरना जारी रहेगा।वही धरना प्रदर्शन के स्थल पर बलरामपुर तहसीलदार और नगर कोतवाल पहुँच तो पालिका अधिवक्ता राधेश्याम ने उनको पूरी जानकारी दी और अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की गिरफ्तार न होने 19 जनवरी को पूरे जिले की पालिका को बंद करने को कहा। धरना प्रदर्शन में अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली पूर्व विधायक अशफाक अहमद खान,हाजी नब्बन,ध्रुव जी, नजीर राईनी, विनोद गिरी कमलेश सिंह, संजय मिश्रा, मोहम्मद वकील अंसारी,राघवेंद्र कांत सिंह, सुभाष पाठक,पुनीत मिश्रा, खलीकउररहमान, श्रद्धानंद माधव प्रसाद कश्यप,कुलदीप कुमार वर्मा सभासद और शफीक अहमद, शान मोहम्मद,रवि मिश्रा,अब्दुल कलीम,इरशाद अहमद,दिलशाद अहमद, शमशाद अहमद, आदि सभासद प्रतिनिधि व तारिक पठान नसीरुद्दीन अंसारी और नगर पालिका परिषद के अधिकारी व कर्मचारी धरने में शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment