Friday, January 31, 2020

बलरामपुर में कांग्रेसियों ने CAA,NRC, NPR जैसे काले कानून के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रैली का आयोजन किया





बलरामपुर। जनपद मुख्यलय पर कांग्रेस पार्टी द्वारा  अंबेडकर चौराहे पर CAA,NRC, NPR जैसे काले कानून के विरोध में और जामिया और जेएनयू विश्वविद्यालय निर्दोष छात्र-छात्राओं के ऊपर हुए संवेदनहीन सरकार की कार्यवाही के विरोध मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में रैली का आयोजन किया गया। कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के काले कानून CAA,NRC, NPR बेरोजगारी महंगाई महिला उत्पीड़न किसानों का उत्पीड़न विद्यार्थियों का उत्पीड़न के खिलाफ एक दिवसीय उपवास व धरना प्रदर्शन कर वीर विनय चौराहा तक मार्च निकाला कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष खालिद बिन अफजल ने की ।आयोजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मंगल देव सिंह रहे। इस अवसर पर मंगल देव सिंह ने सभा को संबोधित  करते हुए कहा कि देश में वर्तमान सरकार हिटलर शाही की तरह काम करके देश की जनता पर CAA,NRC, NPR जैसे काले कानून थोपना चाहती है जबकि देश में महंगाई बेरोजगारी शिक्षा व्यवस्था आर्थिक मंदी महिलाओं की सुरक्षा व्यापारियों का उत्पीड़न आदि समस्या मुंह बाए खड़ी हुई है लेकिन भाजपा और संघ का देश विभाजन का एजेंडा व मोदी और शाह की सरकार देश पर जबरदस्ती थोप रही है जिला अध्यक्ष अनूज सिंह ने कहा की सरकार देश को बांटने में लगी है  देश एक बड़े ही अजीबोगरीब स्थिति से गुजर रहा है हम लड़े थे गोरों से हम ही लड़ेंगे इन चोरों से उन्होंने बीजेपी सांसद के नारे के जबाब में एक नया नारा देते हुए कहा भाजपा के दलालों को स्कूल भेजो सालों को कांग्रेसी नेता शाहिद हसन टीपू ने कहा बीजेपी सहित सपा  बसपा हमला बोलते हुए कहा कि गुजरात में मायावती ने बीजेपी को समर्थन दिया था मुलायम सिंह ही कल्याण सिंह को लाये थे।हिटलर के बाद  झूठलर है जो हमारे देश पर राज कर रहा है । अरमान रजा बलरामपुरी  में  शायरी के माध्यम से सरकार पर तंज कसे ,पूर्व जिला अध्यक्ष शफीक अख्तर ने कहा कि देश अपने मूल भावनाओं से भटक चुकी है जिस देश में युवाओं को रोजगार महिलाओं की सुरक्षा अच्छे स्वास्थ्य की व्यवस्था पर बात होनी चाहिए उस हिंदुस्तान में हिंदू मुस्लिम की बात हो रही है सुरेंद्र सिंह गौतम ने कहा कि यह सरकार देश विरोधी है देश में आज फिर काग्रेस सरकार की आवश्यकता है हम गांव गांव शहर शहर जाकर इस फासीवादी सरकार कि देश विरोधी कानून CAA,NRC, NPR से होने वाले नुकसान के बारे में बताएंगे पूर्व ब्लाक प्रमुख शिवलाल ने कहा यह सरकार देश के युवाओं बेरोजगारो,महिलाओं बच्चों किसानों सबको नजर अंदाज करके बाबा साहब और बापू के सपनों को चकनाचूर कर रही है इस अवसर पर कांग्रेसी वक्ताओं ने CAA,NRC, NPR के कानून पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर पूर्व विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह,पूर्व विधायक अशफाक अहमद खान,डॉ हामिद बलरामपुरी,अख्तर हुसैन खान,अरमान रजा बलरामपुरी,डॉ राकेश त्रिपाठी डॉ इश्तियाक मौलाना अब्दुल हसन सरवर,मोहसिन नेता,राजबहादुर यादव, महिला कार्यकर्ता अखिलेश्वरी मिश्रा स्वेता मिश्रा सल्लू  सबीना तबस्सुम कमरुननिशा गुड़िया सहित सैकड़ो कार्यकर्ता ने वीर विनय चौराहे पर पहुंच कर समाप्त किया


 

 



 

No comments:

Post a Comment