Monday, January 20, 2020

आरएसए प्रमुख रामपुर से दिल्ली रवाना हुए : मोहन भागवत


 

 

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो,रामपुर-राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघसंचालक मोहन भागवत बरेली से दिल्ली जाते वक्त कुछ देर के लिए रामपुर में रुके। इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी। साथ ही भाजपा नेताओं से भी नहीं मिले। यहां से वह काठगोदाम-आनंद विहार शताब्दी एक्सप्रेस में सवार होने के बाद वह दिल्ली को कूच कर गए। इस दौरान भारी तादाद में पुलिस फोर्स मौजूद रही। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघ संचालक रविवार की शाम को रामपुर पहुंचे। वह यहां बरेली से कार से रामपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां वह कुछ देर के लिए रेलवे के गेस्ट हाउस में ठहरे। उनके पहुंचने से पहले ही संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी भी गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां स्वयं सेवकों ने उनका स्वागत किया। करीब 45 मिनट तक उन्होंने ट्रेन का इंतजार गेस्ट हाउस में किया। यहां जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी राजस्व रामभरत तिवारी भी रहे। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से बड़ी तदाद में पुलिस फोर्स मौजूद रही। इस बीच ट्रेन आने के बाद वह गेस्ट हाउस से निकले। इस बीच मीडिया की ओर से कुछ सवाल पूछने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। वह सीधे ट्रेन में सवार हो गए। इस दौरान उन्होंने स्वयंसेवकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इसके बाद ट्रेन रवाना हो गई।इसको देखते हुए पुलिस व प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है। रेलवे स्टेशन व उसके आसपास सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए।

No comments:

Post a Comment